अंबेडकरनगर। 27 जुलाई, 2024
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 638 वें वार्षिक उर्स के आयोजन को लेकर टांडा तहसील मुख्यालय में जिला स्तरीय बैठक के दौरान मुख्य रूप से गंदगी और साफ-सफाई का मुद्दा उठा।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ, सीएमओ समेत अन्य अहलकारों की मौजूदगी में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष फैजान खां, नौशाद खां अशरफी समेत कई संभं्रात लोगों ने उर्स मेला तैयारी बैठक में किछौछा दरगाह में जगह-जगह फैली हुई गंदगी और व्यापक स्तर पर साफ-सफाई न होने का मुद्दा उठाया। लोगों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की दरगाह में फैली गंदगी से देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों/जायरीनों में अच्छा संदेश नहीं जा रहा। शिकायतों को डीएम श्री सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है और कहा कि इस बार उर्स में किछौछा नगर पंचायत में टांडा नगर पालिका परिषद और जलालपुर नगर पालिका परिषद के ईओ अपने-अपने सफाई कर्मियों को लेकर विशेष सफाई अभियान को अंजाम देंगे। किछौछा नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद इस बार उर्स में संभवतः यह पहला अवसर है कि दो अन्य नगर पालिका के सफाई कर्मी किछौछा में सफाई अभियान का हिस्सा होंगे।










































