अंबेडकरनगर। 01 सितंबर, 2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में चार सितंबर से सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 635वां चार दिवसीय सालाना उर्स मनाया जाएगा। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने जायरीनों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने व सैनिटाइजर का बराबर इस्तेमाल करने के लिए अपील है।
ऑल इंडिया सुन्नी जीमयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने कहा कि इस वर्ष चार सितंबर अर्थात् 25 मोहर्रम से लेकर सात सितंबर ( 28 मोहर्रम ) तक सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस साल भी उर्स के व्यापक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। केवल सांकेतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही रसूमात की अदायगी की जाएगी। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने देश भर के जायरीनों से अपील करते हुए कहा कि सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ अपने जीवनकाल में गरीबों, मजलूमों व बेसहारा के घावों-जख्मों पर इंसानी हमदर्दी का सबूत पेश करते हुए उनकी मदद करते थे। ऐसे में सालाना उर्स के दौरान भी अपने घरों के आसपास के गरीब लोगों की सेवा करके और भूखों को खाना खिलाकर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ को सच्ची श्रदांजलि अर्पित की जाए।