अंबेडकरनगर। 08 अक्तूबर, 2025
बसखारी कस्बे में बुधवार देर रात को होने वाले पूर्वांचल के प्रसिद्ध भरत मिलाप से पहले अर्थात् पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक ने मेले में आए हुए मय पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय मुख्य बाजार में रूट मार्च कर लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास के माहौल को और मजबूत किया।
बुधवार शाम करीब 06.45 बजे पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर बसखारी कस्बे में पश्चिमी चौराहे ( मुख्य चौक ) पर पहुंचे। वे पूरे बाजार में अपने मातहतों और पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए नजर आए। एसपी की चहलकदमी को देख कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास और बढ़ गया। पैदल मार्च में कई सीओ, कई थानाध्यक्ष, बसखारी एसओ सुनील कुमार पांडेय समेत अन्य अहलकार शामिल रहे। उधर, बुधवार देर रात को होने वाले भरत मिलाप को देखने के लिए पड़ोसी जनपद आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती, संतकबीर नगर व सुल्तानपुर समेत पूर्वाचंल के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में बसखारी कस्बे में देर शाम तक दर्शनार्थियों के आगमन का क्रम जारी था। इस बीच, टांडा, जलालपुर, आलापुर, अकबरपुर समेत गृह जनपद के विभिन्न इलाकों से खबर लिखे जाने तक मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम के भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन जारी था। शोभायात्रा निकलने वाले स्थान गांधी आश्रम से लेकर स्थानीय ब्लाक, पश्चिमी चौराहा, पूर्वी चौराहा से लेकर संपूर्ण बसखारी कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।










































