अंबेडकरनगर। 04 मई, 2023
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ को श्रद्धांजलि ( खेराजे अकीदत ) अर्पित करने के उद्देश्य से बसखारी स्थित स्थानीय मदरसा परिसर में बुधवार देर रात को फातिहा चेहल्लुम का आयोजन हुआ। इस मौके पर लंगरे आम का भी आयोजन किया गया।
फातिहा चेहल्लुम के मद्देनजर एक विशेष जलसा भी हुआ। खास बात यह है कि जलसे के दौरान ही सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के उत्तराधिकारी के तौर पर उनके एकमात्र बेटे सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां के सिर पर जानशीनी की दस्तारबंदी हुई यानी उनके सिर पर जानशीनी की पगड़ी बांधने के रस्म को अंजाम दिया गया। सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के उत्तराधिकारी मोहामिद अशरफ को मेराज अशरफ एडवोकेट, सै. बदीउद्दीन अशरफ, मजहरुन अशरफ, मेराजुद्दीन किछौछवी, सै. सलाहुद्दीन किछौछवी, मौलाना वली अशरफ, मौलाना जलालुद्दीन, मौलाना कयूम, मौलाना कमरुद्दीन, मास्टर कयामुद्दीन समेत अन्य लोगों ने फूलों का सेहरा पहना कर मुबारक बाद दिया।
मुख्य वक्ता सै. राशिद किछौछवी ने खास शैली में तकरीरें करके खूब वाहवाहियां लूटी। मौलाना अरशद मजहरी नेवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कई नातखाओं ने अपने फन का मुजाहिरा किया। जलसे के अंत में जानशीन सै. मोहामिद अशरफ ने खास दुआएं मांगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम, कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, सऊद भाई समेत अन्य लोग मौजूद रहे।