अंबेडकरनगर। 01 दिसंबर, 2023
जिले के टाण्डा के तलवापार में 249 वें उर्स-ए हक़्क़ानी शाह रह.की दरगाह पहुँच कर चादरपोशी और गुलपोशी करके मुसाब अजीम पुत्र पूर्व विधायक टांडा स्व. अजीमुलहक पहलवान ने विधानसभा सहित पूरे मुल्क़ में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी।
खास बात यह है कि मुसाब अज़ीम के पिता पूर्व विधायक स्व. अजीमुलहक पहलवान भी अपने जीवनकाल मे हर साल उर्स के मौके पर हाज़िरी देते हुए चले आ रहे थे। उसी परम्परा को मुसाब अज़ीम ने बखूबी अंजाम दिया। इस मुबारक मौके पर क्षेत्र की जनता और आस्ताने से अकीदत रखने वाले अकीदतमंदों/लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। सूफी संत हक़्क़ानी शाह के सालाना उर्स पर सुबह से लेकर देर शाम तक अकीदतमंदों/जायरीनों के तरफ से मजार मुबारक पर चादर चढ़ाने और दुआएं मांगने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव मुसाब अजीम के साथ में हाजी मुकर्रबीन, पप्पू हाजी, जिला सचिव इसरार अहमद, परवेज अख्तर, रईस अहमद, सईद अहमद, अहमद हसन, तबरेज आलम, ओसामा गनी, सिद्दीक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।