अंबेडकरनगर। 01 अक्तूबर, 2022
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के बैतुल रियाज़ गेस्ट हाउस में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी शनिवार को बुजुर्ग रियाज़ अहमद खान की सालाना बरसी पर भव्य जलसा व लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हुए विविध कार्यक्रमों में टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने सहभागिता की।
सपा नेता व समाजसेवी फैज़ान अहमद खान के पिता बुजुर्ग रियाज़ अहमद की 35वीं बरसी पर हुए जलसे की अध्यक्षता मुफ़्ती शहाबुद्दीन ने की। मुख्य वक्ता मदरसा जामे अशरफ के प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल खालिक व मुफ़्ती रिजवान ने बारी-बारी से इस्लाम धर्म के आखिरी पैंगंबर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री खालिक ने कहा कि बारह रबी अव्वल का मुबारक महीना है और इसी महीना की चार तारीख को बुजुर्ग रियाज़ अहमद अपने हकीकी रब से जा मिले थे और आज भी उनकी औलाद के तरफ से उनके नाम पर भव्य जलसा व लंगर का आयोजन कर उनकी रूह को खुश करती है जो काफी सराहनीय है। सलातो सलाम के बाद हुई दुआ के उपरांत जलसे का समापन हुआ। इस मौके पर लंगरे आम का आयोजन भी हुआ। जलसा समेत अन्य कार्यक्रमों में सै. अहमद अशरफ उर्फ राजू मियां सज्जादानशीन मखदूमे सानी, सै. मोहम्मद अशरफ उर्फ मुन्ना मियां, ज़हीर खान उर्फ पप्पू, सै. खलीक अशरफ, शाद सिद्दीकी, सै. फुरकान अहमद, लल्लू ख़ादिम, कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, दबीर अहमद, सईद मुजाविर, शिब्लू खान, दस्तगीर अंसारी सभासद, रशीद नेता, एडिटर आलम खान, पत्रकार नौशाद खां अशरफी, मिन्नतुल्लाह, ज़ुबैर अहमद, गुलाम रब्बानी, उस्मान अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।