अंबेडकरनगर। 26 अप्रैल, 2022
किछौछा नगर पंचायत में उपजे विवाद के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासन ने साफ किया कि शासन से मिल रहे धन के अनुरूप ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। किसी भी सभासद के वार्ड में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राज्य वित्त से पूर्व में काफी धन आता था। लेकिन अब इसमें करीब 45 फीसदी तक कमी कर दी गई है। कोरोना के बाद शासन से मिलने वाले अन्य मदों में भी कटौती कर दी गई। निकाय की मांग के अनुरूप शासन से पैसा नहीं आ रहा है। ईओ ने बल देकर कहा कि वर्ममान में कम धन मिलने से सभासदों की ओर से डिमांड के अनुसार कार्य कराना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी सभासद को यह शिकायत है कि ठेकेदारों के तरफ से कराए गए कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है, तो वे इसकी लिखित शिकायत कर सकते हैं। नगर पंचायत प्रशसन उसकी जांच करेगा। लेकिन ठेकेदारों की ओर से कराए गए कार्य के बाद बोर्ड की बैठक में सहमति बनने के बाद भुगतान कराने की उनकी मांग नियम व प्रक्रियाओं के विपरीत है।