रेड क्रॉस सोसाइटी अम्बेडकर नगर के बैनर तले एवं यूथ आइकॉन एवं रेड क्रॉस, राज्य शाखा प्रबन्धकार्यकारिणी सदस्य प्रवीण गुप्ता के आह्वान पर सद्दरपुर, टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्र में एक तात्कालिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तकेंद्र से मिली सूचना के अनुसार “ए पॉजिटिव” रक्त की उपलब्धता नगण्य हो गई थी, जिससे मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने त्वरित सहयोग का भाव प्रदर्शित करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया।
शिविर में कुल 10 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 6 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले प्रमुख युवाओं में शामिल रहे-
- धर्मेन्द्र सिंह
- अनिल कुमार वर्मा
- सुनील गुप्ता
- बजरंगी मोदनवाल
- धर्मेन्द्र मौर्य
- अनुभव प्रधान
कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने कहा कि “रक्त की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान न जाए, यही हमारा उद्देश्य है। युवाओं को इस अभियान से जोड़ना और रक्तदान की महत्ता को समझाना समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है।“ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज रक्तकेंद्र की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
रेड क्रॉस सोसाइटी अम्बेडकर नगर का यह त्वरित प्रयास न केवल मरीजों को राहत देने वाला रहा, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर डॉ. जेपी वर्मा, डॉ. महेश यादव, काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राकेश मिश्रा, नवीन दीक्षित, राजकुमार, अमरजीत, निशा सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।







































