अंबेडकरनगर। 24 अगस्त, 2025
बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़फूंक के बहाने एक महिला के साथ कुकर्म करने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। इस पाखंड के खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पाखंडी तात्रिंक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी तांत्रक को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया पाईपुर के पुरवा कोतूपुर केवटाहीं निवासी दयाराम निषाद ( 57 वर्ष ) पुत्र बुधई अपने को तांत्रिक बता कर एक लंबे अरसे झाड फूँक करने का काम करता चला आ रहा है। 22 अगस्त की मध्य रात्रि का एक बहुत ही आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुटिया में एक महिला जमीन पर अचेतावस्था में लेटी हुई है। इस दौरान पाखंडी बाबा दयाराम निषाद जमीन पर लेटी महिला के आपत्तिजनक हिस्से को स्पर्श करने के साथ ही कुकर्म करने के लिए उसे उत्तेजित कर रहा है। इस दौरान चुपके से किसी ने वीडियो बनाकर इस अप्रत्याशित घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
ऐसा माना जा रहा है हवन पूजन के बहाने भूत-प्रेत हटाने के लिए पाखंडी बाबा दयाराम निषाद ने महिला को बहला फुसला कर अपने कुटिया में बुलाया था और 22 अगस्त की देर रात को महिला को बेहोशी की दवा भी दिया होगा। जिसके परिणामस्वरूप उक्त महिला जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। उधर, बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। एसओ ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल भी कराया जा रहा है।
पाखंडी बाबा 7/8 वर्षों से कर रहा है झाड़फूंक
अंबेडकरनगर। बजदहिया पाईपुर के पुरवा कोतूपुर केवटाहीं निवासी दयाराम निषाद ने पूछताछ में बताया कि पिछले 7/8 सालों से वह झाड़ फूंक का काम करते चला आ रहा है। अभी तक झाड़ फूंक के बहाने कितने महिलाओं का कुकर्म करने के लिए शिकार किया। इस पर वह कुछ नहीं बोला। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि झाड़ फूंक के बहाने आए दिन यह पाखंडी नई महिलाओं का शिकार करता रहा है। उधर, बसखारी थाने के एसएसआई शशांक शुक्ला ने बताया कि यह भी जांच का विषय है। जांचोंपरांत ही पूरी तरह तस्वीर साफ हो पाएगी।












































