अंबेडकरनगर। 07 अगस्त, 2024
किछौछा दरगाह में प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 638 वां वार्षिक उर्स सकुशल संपन्न होने पर आस्ताने आलिया अशरफिया हसनिया सरकारे कलां के सज्जादानशीन कायदे मिल्लत अल्लामा मौलाना सै. महमूद अशरफ अशरफी जिलानी ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है।
खानवादए अशरफिया के सै. आरफ अशरफ उर्फ आरफ मियां का कहना है कि उर्स के दौरान बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर कायदे मिल्लत ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर समेत कई जनपदों तथा गृह जनपद से व्यापक स्तर पर पुलिस बल उपलब्ध कराने पर पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने एडीएम, एएसपी, एसडीएम टांडा, सीओ सिटी, एसओ बसखारी, ईओ किछौछा समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अहलकारों का भी आभार प्रकट किया है। उन्होंने उर्स में शामिल देश के कोने-कोने से आए जायरीनों/अकीदतमंदों का भी शुक्रिया अदा किया है।