अंबेडकरनगर। 16 मार्च, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के पांच फीडरों से 34 ग्रामसभाओं में रविवार और सोमवार को बिजली गुल रहेगी। बिजली गुल रहने का कारण 33/11 केवी उपकेंद्र पर गुणवत्तापरक एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत पुराने 11 केवी वीसीबी को हटा कर नए 11 केवी वीसीबी की स्थापना की जाएगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती जारी रहेगी।
उपकेंद्र मकोइया-बसखारी के जेई मुन्ना लाल यादव ने बताया कि 17 मार्च रविवार को हसंवर और नसीरपुर समेत दो फीडरों से जुड़े सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी समेत 21 ग्रामसभाओं में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। ठीक इसी तरह 18 मार्च सोमवार को बसखारी, शुक्लबाजार एवं बरियावन समेत तीन फीडरों से जुड़े बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत 13 ग्रामसभाओं में बिजली गुल रहेगी। कार्य पूर्ण होने पर पूर्व की तरह सामान्य रूप से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी।