अंबेडकरनगर। 31 मई, 2021
जिले की हसंवर थाना पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व उसके दो अन्य साथी समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ ( 23 लोग ) घर में घुसकर मारपीट करने, बलवा, छिनैती, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत 11 धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि हसंवर थाना क्षेत्र के ग्राम एकडल्ला में 29 मई की रात करीब 9.30 बजे गंगाराम गुप्ता पुत्र जयराम, अनिल गुप्ता पुत्र राम अनुज, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कुलदीप वर्मा पुत्र आशाराम वर्मा सभी निवासीगण एकडल्ला दिनेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम अचल के घर के अंदर जा घुसे थे। आरोप है कि इन तीनों नामजद व्यक्तियों के साथ 15-20 अज्ञात लोग भी दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जा घुसे थे। दर्ज एफआईआर के मुताबिक अनिल गुप्ता ने पिस्टल तान दिया था और उनके साथ गए सभी लोगों ने एक राय होकर भुक्तभोगी दिनेश गुप्ता को मारा-पीटा। आरोप है कि विपक्षीगणों ने दिनेश गुप्ता की बहन और पत्नी से अभद्र व्यवहार किया। यहां तक की पत्नी के गले से सोने की चेन भी खींच लिया गया। उधर, हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि दिनेश गुप्ता की तहरीर पर कुलदीप वर्मा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात समेत 23 लोगों के खिलाफ दर्जनभर संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही अभियुक्तों की धरपकड़ की जाएगी।