अंबेडकरनगर। 29 अक्तूबर, 2022
जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 3 लाख 27 हजार रुपया बयाना लेना और उसके बदले जमीन रजिस्ट्री न करना एक आरोपी को काफी महंगा पड़ा है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विश्वास का अपराधिक हनन करने का मुकदमा दर्ज किया है।
गाजीपुर जनपद के शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम सौरी निवासी इंद्रजीत यादव ने जमीन लिखवाने के लिए बयाना के तौर पर शिव नारायण पांडेय पुत्र राम मनोहर पांडेय निवासी अज्ञात के खाते में अपने स्टेट बैंक खाते से 4 जुलाई 2021 को 3 लाख 27 हजार रुपया ट्रांसफर किया था। पूर्व में गाजीपुर निवासी पीड़ित व्यक्ति इंद्रजीत यादव ने कई बार अकबरपुर कोतवाली पुलिस व अन्य उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। हर बार आरोपी व्यक्ति शिव नारायण पांडेय वादा करता और समय मांग लेता था लेकिन आज तक उसने जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर लिया हुआ पैसा वापस नहीं किया और नहीं बदले में इंद्रजीत यादव को कोई जमीन दी। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिव नारायण पांडेय के खिलाफ संज्ञेय धारा में केस दर्ज किया है।