अंबेडकरनगर। 01 दिसंबर, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के गोलपुर चौराहे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक रिहायशी मकान में रविवार दिन दहाड़े दुस्साहसिक ढंग से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के कई कमरों का ताला तोड़ कर करीब ढाई लाख के जेवरात और 85 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार के घर पर कोहराम मच गया। शाम को बसखारी थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना वाले स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया।
मोहम्मद राफे पुत्र स्व. मोहम्मद उमर निवासी किछौछा का गोलपुर चौराहे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मकान है। मोहम्मद राफे किछौछा दरगाह में बर्तन बेचने का काम करते हैं। रविवार दोपहर करीब 12.35 बजे मोहम्मद राफे का पूरा परिवार मकान में ताला लगा कर पास के मुहल्ले में शादी समारोह में भाग लेने चला गया था। संभवतः इसी का पूरा फायदा उठा कर चोरों ने दोपहर करीब एक बजे मकान का मेन गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद दो कमरे का ताला तोड़ा तथा दो कमरे में रखे बक्सों का भी ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ कर ढाई लाख के जेवरात व 85 हजार नगदी को चोरों ने पार कर दिया। चोरी की इस घटना के मात्र 15 मिनट के बाद ही परिवार के लोग घर में आने लगे थे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चोरी की इस घटना के सिलसिले में पीड़ित मोहम्मद राफे ने बसखारी थाने में लिखित तहरीर भी दी। इसके उपरांत प्रशिक्षु एसआई सचिन कुमार मोके पर जा कर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु दरोगा ने इलाकाई कुछ नशेड़ियों/संदिग्धों का भी नाम नोट किया। उधर, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में तहरीर मिली है। जल्द ही अज्ञात चोरों का पता लगा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।