अंबेडकरनगर। 07 सितंबर, 2023
नगर पंचायत किछौछा से सटे गांव गोलपुर के मजरे सोनगांव में 29 अगस्त को हुए दो पक्षों के बीच विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। इसी क्रम में दर्ज़नों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने गांव पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
29 अगस्त को जलालपुर थाने के गांव गोलपुर के मजरे सोनगांव में ब्रेकर को लेकर खूनी संघर्ष में हुए घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी व करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे।
पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने सोनगांव पहुँच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। पूर्व मंत्री ने मृतक जयराम के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार बख्शे नही जाएंगे। पूर्व मंत्री के साथ नगर पंचायत किछौछा के पूर्व सभासद महेंद्र जायसवाल, चन्द्रभान गुप्ता, राम दरश निषाद समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।