अंबेडकरनगर। 08 नवंबर, 2022
कस्बा बसखारी के आजमगढ़ रोड ( पूर्वी चौराहा ) पर समारोहपूर्वक एक निजी चिकित्सा केंद्र अल्फा पॉली क्लीनिक डे केयर का उद्घाटन हुआ। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काट कर उक्त चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया।
टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा हंसवर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सहभागिता करने के बाद शनिवार देर शाम को नव निर्मित बसखारी स्थित अल्फा पॉली क्लीनिक डे केयर पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर विधायक श्री वर्मा का चिकित्सा केंद्र संचालक एमजेड अहमद, हाजी अबुल वला भूलेपुर, डा. एजाज अहमद, डा. एमएस खान, डा. शादाब खान, डा. अजीम, डा. मुशीर खान, डा. मोहम्मद कलीम, अरशद भाई, प्रधान तारिक अनवर, जकी अनवर, सऊद, मेराज समेत अन्य लोगों ने फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम औरैया अब्दुल बासित, वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।








































