अंबेडकरनगर। 08 नवंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
कस्बा बसखारी निवासी हाफ़िज़ मो. सलीम ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट ) पास करके इलाके का मान बढ़ाया है। उन्हें यह उपलब्धि उर्दू विषय में प्राप्त हुई है। बसखारी कस्बे के नूरी गली निवासी हाफिज मो. सलीम ने दो वर्ष पूर्व बाबा बरुआ दास डिग्री कालेज परुइया आश्रम से प्रथम श्रेणी में उर्दू एमए की परीक्षा पास की थी। लगातार दो प्रयास के बाद उन्होंने इस वर्ष की नेट परीक्षा पास की है। हाफिज सलीम ने यूनिवर्सिटी व डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आरंभिक योग्यता प्राप्त कर ली है। हाफिज मो. सलीम ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। उधर, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने पर हाफिज मो. सलीम को पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, सपा नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, दस्तगीर अशरफ, कितमीर अशरफ, इमाम व कारी मोहम्मद अशरफ रजा साहब , मास्टर नईम बेग , ताजियादार एनाम हुसैन समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।