अंबेडकरनगर। 22 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/ अभिषेक शर्मा राहुल
पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से लोन लेकर बकाया राशि का भुगतान न करने और मध्यस्थता करने गए शाखा के उपप्रमुख एक अन्य स्टाफ के साथ मारपीट, गाली गलौज, जान से धमकी देने के मामले में एसडीएम टांडा के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लोक सेवक पर आपराधिक बल प्रयोग करने समेत कई अन्य संज्ञेय धाराअें में केस दर्ज किया है।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से बसखारी थाना क्षेत्र के सुलेमपुर मोतिगरपुर निवासी दो सगे भाई क्रमशः कृष्ण देव वर्मा और ब्रह्मदेव वर्मा पुत्रगण राजाराम वर्मा ने क्रमशः 3495605.47 रु. और 504588 रु. का नमकीन फैक्ट्री के लिए लोन लिया था। इन दोनों बकायेदारों ने अपना लोन चुकता नहीं किया और न ही संबंधित बैंक से संपर्क किया। फलस्वरूप इन दोनों बकायेदारों का खाता एनपीए में तब्दील हो गया। पीएनबी के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा के उपशाखा प्रमुख योगेंद्र वर्मा व बैंक के दफ्तरी अमित सिंह पटेल के साथ 27 जुलाई 2022 को समय पूर्वाहन 10.35 बजे बढ़िवानी खुर्द में नमकीन फैक्ट्री में गए हुए थे। उप शाखा प्रमुख योगेंद्र वर्मा की ओर से एसडीएम टांडा को दिए गए तहरीर में यह उल्लेख किया गया कि इस दौरान दोनों बकायेदारों अर्थात कृष्ण देव वर्मा व ब्रह्मदेव वर्मा ने उनके साथ तथा उनके साथ गए स्टाफ के साथ मारपीट की, बैंक के सरकार की कागजात को छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी कि दोबारा दिखाई दिए तो जान से मार दिया जाएगा। उधर एसओ बसखारी अश्निी कुमार मिश्र ने यह पुष्टि की है कि एसडीएम टांडा के निर्देश पर इन दोनों आरोपियों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लोक सेवक पर आपराधिक बल प्रयोग करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच जारी है।