अंबेडकरनगर। 22 सितंबर, 2022
इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह में स्थानीय दुकानदारों से कथित तौर अवैध वसूली और पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर काफी बवाल हो गया। गुस्साए दुकानदारों ने विरोध में दरगाह में अपनी दुकानों को बंद कर दिया और नगर पंचायत कार्यालय पर जाकर धरने पर बैठ गए। चेयरमैन प्रतिनिधि और एसओ बसखारी के मशक्कत से मामला किसी तरह शांत हो पाया। हालांकि दुकानदार अभी तक पुरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए हैं।
पिछले कुछ सप्ताहों से किछौछा दरगाह में पुरानी इंतेजामिया कमेटी से जुड़े बसखारी निवासी सेराज अशरफ व उसके मेली मददगार साथियों के तरफ से तहबाजारी के नाम पर प्रत्येक दुकानदार से पांच-पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी। गरीब और कमजोर किस्म के कुछ दुकानदार यह रकम दे भी चुके थे। रकम देते ही कुछ दुकानदारों को तहबाजारी वसूली मेला की पांच हजार रुपए की फर्जी रसीद दे दी गई थी। लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने पांच हजार देने से इंकार कर दिया था। नाराज दुकानदारों ने किछौछा चेयरमैन शबाना खातून को अवैध वसूलीकर्ता सेराज अशरफ व अन्य के खिलाफ 11 सितंबर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था और कार्रवाई की मांग की थी।
इधर, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अवैध वसूलीकर्ता सेराज अशरफ पुरानी इंतेजामिया कमेटी के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए किछौछा हल्का के सिपाही अशोक, विशाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर दुकानदार किछौछा निवासी शहाबुद्दीन के पास पहुंच गया। पुलिसकर्मी शहाबुद्दीन समेत अन्य दुकानदारों को थाने पर चलने के लिए घसीटते हुए कुछ दूरी तक लेकर गए। पुलिसकर्मियों की यह बदसलूकी सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा। वीडियो वायरल होते ही किछौछा नगर पंचायत में लालजी, अहमद रजा, मो. सलीम, शहाबुद्दीन, मो. कासिम, सज्जाद, मो. शाहिद, आमिर अली, ताज मोहम्मद, आस मोहम्मद, इरशाद, गुलाम सरवर समेत अन्य दुकानदारों के तरफ से दिए जा रहे धरने में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। किछौछा दरगाह के दुकानदारों का यह भी आरोप है कि हल्का सिपाही संतोष यादव को लेकर अवैध वसूलीकर्ता सेराज अशरफ कई दुकानदारों से अवैध पैसा भी कुछ दिन पूर्व वसूल चुका है। उधर, चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ व एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र ने कड़ी मशक्कत करते हुए मामले को किसी तरह शांत कराया। किछौछा चेयरमैन शबाना खातून का कहना है कि अवैध वसूली एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कार्रवाई के लिए ईओ को लिखपढ़ी में यह मामला अग्रसारित किया है।