अंबेडकरनगर। 21 नवंबर, 2021
नवसृजित जहांगीरगंज नगर पंचायत प्रशासन ने निकाय में शामिल हुए 18 गांवों में व्यापक सफाई अभियान छेड़ा है। इस विशेष सफाई अभियान के तहत निकाय क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई, भठी हुई नालियों की खुदाई, पानी का बहाव सुनिश्चित करने के साथ ही कई प्रकार की औषधियों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। नगर पंचायत की इस पहल से निकाय क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी गई है।
जहांगीरगंज नगर पंचायत का कार्यभार देख रहे ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को करीब 40 सफाई कर्मियों ने निकाय क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर रोड, कम्हरिया रोड, नरियांव चौराहा समेत अन्य प्रमुख चौराहों व मार्गों पर विशेष सफाई अभियान को अजांम दिया। निकाय में सम्मिलित हुए 18 गांवों में भठी हुई नालियों की जेसीबी व मजदूरों से खुदाई करायी गई और पानी का बहाव भी सुनिश्चित किया गया। अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने विशेष सफाई वाले इलाकों में मैलाथियॉन व हाईड्रोक्लोराइड दवाओं का छिड़काव भी करवाया। इस दौरान ईओ श्री सिंह ने चार स्थानीय लोगों को अपने शौचालयों का मलबा व गंदा पानी तालाब में न बहाने व वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करने के लिए चेतावनी दी। ईओ ने तालाब के किनारे मुर्गा मीट कारोबारियों को वहां से हटा कर दूर ले जाने की हिदायत दी। इस पर अमल न करने पर कार्रवाई की उन्होंने चेतावनी भी दी।