अंबेडकरनगर। 17 दिसंबर, 2022
बसखारी थाने पर तैनात आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति पाए दीपचंद यादव तथा कुलदीप सिंह को बैज लगाकर सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र तथा एसओ अश्वनी कुमार मिश्र ने मजूबत पुलिसिंग के लिए संकल्प दिलाया।
इस मौके पर सीओ सिटी श्री मिश्र ने कहा कि समाज सेवा के लिए पुलिस का रोल बेहद ही संघर्षपूर्ण है। पुलिस 24 घंटा लोगों की सुरक्षा तथा सुरक्षा के साथ-साथ उनके अधिकारों के संरक्षा में लगी रहती है। बसखारी थाने के मसड़ा बीट में तैनात आरक्षी से मुख्य आरक्षी हुए दीपचंद तथा कुलदीप सिंह को विभागीय सहयोगियों के साथ सै. खलीक अशरफ, गोपाल चंद्र स्वर्णकार, आले मुस्तफा छोटे बाबू समेत क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बधाई दी।