अंबेडकरनगर। 20 मार्च, 2023
बसखारी थाना क्षेत्र के कस्बे के टांडा रोड पर एक युवक को घेर कर निर्ममतापूर्वक पिटाई की गई। पिटाई से युवक के नाक और मुंह से काफी खून गिरा है। इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
बसखारी कस्बे में टांडा रोड पर शिवम मद्धेशिया उर्फ भोला पुत्र ठाकुर प्रसाद मद्धेशिया की दुकान है। रात में करीब 09ः30 बजे शिवम मद्धेशिया अपनी दुकान पर गया था, इस दौरान वहां से पहले से घात लगा कर बैठे तीन लोग शिवम मद्धेशिया पर हमलावर हो गए। दर्ज एफआईआर के मुताबिक तीन लोगों ने शिवम मद्धेशिया का गला दबाकर और हाथ में जूता लेकर निर्ममता पूर्वक पिटाई की। पिटाई से युवक के नाक और मुंह से काफी खून बहा है और वह मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में लहूलुहान युवक शिवम के पिता मौके पर पहुंचे बीच-बचाव किया और किसी तरह वहां से अपने लड़के को लेकर निकले। बसखारी पुलिस ने सीएचसी बसखारी में लहूलुहान युवक का मेडिकल भी कराया है। चिकित्सकों ने बताया है कि शिवम के शरीर पर कुल 12 चोट के निशान मौजूद मिले हैं। शिवम के बाएं आंख के पास और बाएं कंधे के पास काफी गंभीर चोट लगी है। चोट की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवक शिवम की तहरीर पर संजय पांडेय, विजय पांडेय पुत्रगण परघट पांडेय निवासी बसखारी और इनका भतीजा निवासी बसखारी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।