अंबेडकरनगर। 11 जून, 2025
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसला कर भगा ले जायी गई नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने पर उसे जेल भेल दिया गया है। करीब पांच दिन पहले बस्ती जिले से आया युवक ने इस नाबालिग बालिका को लेकर फरार हो गया था।
बताया जाता है कि बसखारी थाने क्षेत्र के एक गांव से इसी छह जून को शाम सात बजे एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाया गया था। बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र के निवासी युवक उमेश पुत्र राजेंद्र उक्त गांव में अपने रिश्तेदार सेवाराम यादव के यहां प्राय आया करता था। इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर बस्ती जनपद के कलवारी निवासी आरोपी युवक उमेश पुत्र राजेंद्र के खिलाफ बहला फुसलाकर नाबालिग बालिका का अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिक बालिका के अपहरण के बाद है उसकी बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए कई अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया गया था। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार प्रातः करीब 10 बजे एसआई ओमकार पटेल, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पाल, महिला कांस्टेबल शीबू यादव, कांस्टेबल दीपक यादव की टीम ने क्षेत्र के हरैया बाईपास टांडा रोड से अपहरणकर्ता युवक उमेश यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया। अपहरणकर्ता के चंगुल से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसओ ने बताया कि आरोपी युपक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए प्रक्रिया जारी है।
