अंबेडकरनगर। 10 अक्तूबर, 2021
जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बसिया गांव में पेड़ काटने के मामले को लेकर दो पक्षों में काफी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक प़क्ष के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन आरोपियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है।
यह अप्रत्याशित घटना रविवार सुबह साढ़े 8 बजे की है। बसिया गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद नूर आलम ने पेड़ काटने के मामले को लेकर पड़ोसी नौशाद और इरशाद पुत्रगण मोहम्मद अमीन को गाली देने से मना किया। इसके बाद दोनों युवक मोहम्मद मुस्तकीम पर हमलावर होकर टूट पड़े। मोहम्मद मुस्तकीम की लात, घूंसे, लाठी-डन्डे से निर्ममतापूर्वक पिटाई की गई। इतनी बेरहमी से पिटाई की गई जिससे मोहम्मद मुस्तकीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लाचार और बेबस पिता किसी तरह अपने पुत्र मुस्तकीम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पिता नूर आलम की तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने नौशाद पुत्र अमीन समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उधर, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपितांं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।