अंबेडकरनगर। 10 अप्रैल, 2023
निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही किछौछा नगर पंचायत प्रशासन ने निर्वाचन आयोग ( निकाय ) के निर्देशों के क्रम में रविवार शाम से लेकर देर रात तक राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्रियों के खिलाफ अभियान चलाकर उतरवाया। सोमवार दिन भर यह अभियान जारी रहा। अब तक तीन टै्रक्टर ट्राली यानी लगभग 350 से अधिक होर्डिंग्स, बैनर को उतरवाया गया।
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सभी 17 वार्डों में यह अभियान चलाया गया। सबसे अधिक पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री बसखारी मुख्य बाजार ( चौक ), पूर्वी चौराहा, बसखारी नई बाजार, किछौछा नगर व किछौछा दरगाह समेत अन्य इलाकों में पायी गयी। रविवार देर रात तक अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह प्रचार सामग्री को उतरवाने के लिए क्रेन वाहन व कई टैक्ट्रर ट्रालियों के साथ और वरिष्ठ लिपिक अभिषेक कुमार यादव, सफाई नायक परमेश्वरदत्त पांडेय, राकेश प्रजापति, सहायक सफाई नायक अजय, मटरू समेत अपनी निकाय टीम को लेकर डटे रहे। ईओ श्री सिंह ने बताया कि जिन क्षेत्रों में वॉल राइटिंग की गई है, वहां पानी टैंकर लगा कर दीवार को धुलवाने या साफ करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ईओ श्री सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।