नई दिल्ली। 25 फरवरी, 2021 ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हवाले से जुटाए गए आंकडे़ )
गुरुवार यानी कि 25 फरवरी तक भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,708 हो गई है जिसमें कुल सक्रमित मामले 1.37 प्रतिशत हैं। इसमें कुछ राज्यों में दैनिक नए मामलों में हुई बढोतरी का अधिक योगदान है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 16,738 नए दैनिक मामले दर्ज हुए हैं।
89.57 प्रतिशत नए मामले सात राज्यों से हैं।
महाराष्ट्र में कल सबसे अधिक 8,807 नए मामले सामने आए। केरल में 4,106, पंजाब में 558 नए मामलों का पता चला है।
केंद्र ने कोविड के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के कारणों का पता लगाने और संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के उपायों में राज्य स्वास्थ्य विभागों के साथ तालमेल के लिए केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में उच्च-स्तरीय बहु-विषयक दल भेजे हैं।
केंद्र ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आक्रामक उपायों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी लिखा है। राज्यों ध् केंद्रशासित प्रदेशों को प्रभावित जिलों में चरणबद्ध रूप से आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाने की सलाह दी है। इसके अलावा राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि सभी एंटीजन परीक्षणों के नकारात्मक लक्षणों के मामले में आरटी-पीसीआर परीक्षणों के माध्यम से आवश्यक रूप से भी परीक्षण किया जाए। संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का तुरंत आइसोलेशनध्अस्पताल में भर्ती किया जाए और उनके सभी करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनका बिना देरी किए परीक्षण भी किया जाए। राज्यों को संबंधित जिला अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उभरती हुई स्थिति की समीक्षा करने की भी सलाह दी गई है ताकि कोविड प्रबंधन में अब तक प्राप्त किया गया लाभ बेकार न हो जाए।
दूसरी ओर, देश में संचयी संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 25 फरवरी 2021 के अनुसार संचयी संक्रमण दर 5.17 प्रतिशत है। एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रातः 7 बजे तक 2,64,315 सत्रों के माध्यम से 1,26,71,163 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 65,47,831 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 16,16,348 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक) और 45,06,984 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) शामिल हैं। कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक 13 फरवरी, 2021 को उन लाभार्थियों के लिए शुरू की गई जिन्हें पहली खुराक लिए 28 दिन पूरे हो चुके हैं। फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी 2021 को शुरू हुआ था।
टीकाकरण अभियान के 40वें दिन (24 फरवरी, 2021) को 5,03,947 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। जिसमें से, 2,87,032 लाभार्थियों को 9,959 सत्रों में पहली खुराक (एचसीडल्ब्लू और एफएलडब्ल्यू) दी गई और 2,16,915 एचसीडब्ल्यू को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई।
कुल 1,26,71,163 दवाई की खुराक में से 1,10,54,815 (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है और कुल 16,16,348 एचसीडब्ल्यू को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है। वैक्सीन की कुल खुराकों में आठ राज्यों की 56 फीसदी से अधिक भागीदारी है। इन राज्यों में 6-6 लाख से खुराक दी गई हैं। उत्तर प्रदेश ने कुल 12,26,775 खुराकों में से 9.68 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया है। आठ राज्यों की वैक्सीन की दूसरी खुराक में 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कर्नाटक ने सबसे अधिक संख्या 1,79,124 यानी 11.08 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी है।
आज तक देश में कुल 1,07,38,501 रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर आज 97.21 प्रतिशत है। ठीक हुए कुल रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज 10,586,793 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 11,799 रोगी स्वस्थ हुए हैं।