अम्बेडकरनगर। 17 अक्तूबर, 2022 सिटी रिपोर्टर अमित दूबे ( अकबरपुर )
जिला मुख्यालय के टाण्डा रोड पर मारुती शोरुम के सामने न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर शोरूम कार्तिकेय ऑटो सेल्स का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में जिले के विभिन्न ब्लाकों के दर्जनों प्रगतिशील किसानों ने सहभागिता की।
न्यू हॉलैंड के इंजीनियर पवन श्रीवास्तव ने किसानों से बताया कि न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर एक बेहतर डिजाइन के साथ साथ कृषि के उपयोग में सबसे अच्छा वाहन है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एक विश्वव्यापी प्रसिद्ध ब्रांड है जो अपने असाधारण गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों के लिए लोकप्रिय है। न्यू हॉलैंड 35 से 90 एचपी श्रेणियों में 20 से ज्यादा मॉडल उपलब्ध है। सभी माडल के टै्रक्टर कृषि के काम मे उपयोगी साबित हो रहे हैं। शुभारंभ के मौके पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैक्टर की रैली निकाली गई। शोरूम के मालिक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की मांग पर न्यू हॉलैण्ड के कई मॉडल उपलब्ध हैं। इस मौके पर विकास सिंह, देवेंद्र सिंह, कार्तिकेय सिंह, राजेश सिंह, विवेक पाण्डेय अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।