अंबेडकरनगर। 01 अक्तूबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा उत्तर निवासी शिप्रा वर्मा पुत्री राम कुशल वर्मा का चयन गवर्मेन्ट इंटर कालेज में जीव विज्ञान प्रवक्ता पद पर हुआ है। शिप्रा के चयन से इलाकाई लोगो खुशी का माहौल है।
उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा में शिप्रा वर्मा ने 15वी रैंक प्राप्त किया है। उनकी नियुक्ति आश्रम पद्धिति के विद्यालय में जीव विज्ञान विषय के प्रवक्ता के रूप में हुई हैं। खास बात यह है कि शिप्रा वर्मा ने इसी वर्ष एमएससी जीव विज्ञान की परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पास की और अपने प्रथम प्रयास में ही उन्होंने उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बाजी मारी है। उनकी इस सफलता पर डा.शर्मा किछौछा, अमरदीप वर्मा, मुकेश वर्मा, अखिलेश वर्मा, अमरेज़ वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हर्ष जताया है।