मुंबई/अंबेडकरनगर। 11 मार्च, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर एडवोकेट राहुल नार्वेकर ने कहा कि ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोगों की पहुंच और ताकत कहा तक है, हम सब जानते हैं। ड्रग्स विरोधी अभियान चलाना कोई मामूली बात नहीं है। इस प्रकार के अभियान चलाने में चुनौतियां आएंगी। लेकिन खुदा/ईश्वर मोइन मियां के साथ हैं और हम सब कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे। चाहे हिन्दू हो या मुसलमान हो, सब एक साथ मिलकर इस अभियान को परवान चढ़ाएंगे।
मुबंई के सुन्नी मस्जिदे बेलाल परिसर में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की पहल पर ड्रग्स फ्री मुंबई अभियान में चीफ गेस्ट के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में हिन्दू-मुस्लिम एकता, देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता और हज यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। ड्रग्स विरोधी अभियान चलाने के लिए स्पीकर ने कई बार अपने संबोधन में मोइन मियां का नाम लेते हुए कहा कि समाज और देश को बचाने के लिए उन्होंने जो मुहिम छेड़ी है, वह वाकई काबिले तारीफ है।
इस मौके पर ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के चेयरपर्सन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने भी ड्रग्स फ्री मुंबई कार्यक्रम को संबोधित किया। खास बात यह है कि ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने महाराष्ट्र के युवाओं को बचाने और उनके परिवारों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सन् 2011 से ही ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। ड्रग्स फ्री मुंबई के कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद सईद नूरी, असलम लाखा, अकरम खान, सूफी मोहम्मद उमर समेत भारी संख्या में ओलमा, मौलाना समेत विशिष्ट लोग आए हुए थे। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की लोगों का हुजूम उमड़ा था।