अंबेडकरनगर। 15 मई, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 638 वां दो दिवसीय सालाना गुस्ल मुबारक गुरुवार से शुरू होगा। 17 मई यानी शुक्रवार को गुस्ल मुबारक के मेले का समापन होगा। उधर, इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से भारी संख्या में जायरीनों/श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि 16 मई अर्थात् गुरुवार रात 9 बजे से आस्ताने पर गुस्ल मुबारक के मद्देनजर विशेष जलसा शुरू होगा। देर रात को जलसे का समापन होते ही 17 मई यानी शुक्रवार की भोर में कराब चार बजे 40 घड़ा गुलाब व केवड़ा जल से सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के रौजे मुबारक ( समाधि स्थल ) को धोया जाएगा। इसके उपरांत देश भर के जायरीनों में प्रसाद के तौर पर गुस्ल मुबारक का जल वितरण किया जाएगा। दरगाह के मुतवल्ली व सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के जानशीन सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां और खानवादए अशरफिया के लोगों के साथ गुस्ल मुबारक के दौरान होने वाले विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ और शेखू मियां ने यह बताया कि दो दिवसीय गुस्ल मुबारक के लिए पुलिस अधीक्षक से पुलिस फोर्स की मांग की गई है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी।