अंबेडकरनगर। 14 जुलाई, 2023
इंटरनेशनल फेम की किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 637 वां सालाना उर्स 23 मुर्हरम ( 10 अगस्त ) को परचम कुशाई ( झंडारोहण ) के साथ शुरू होने जा रहा है। 10 अगस्त से शुरू होने वाला वार्षिक उर्स एक सप्ताह तक जारी रहेगा। नातिया मुशायरा व कार्यक्रम दाखौल के आयोजन के साथ 30 मोहर्रम को उर्स का समापन होगा।
उर्स की तैयारी के लिए सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार उर्स के दौरान पेय जल, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल केंप, साफ-सफाई समेत जायरीनों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। मुस्लिम एवं हिंदू समाज के जायरीनों के लिए अलग-अलग लंगर की व्यवस्था रहेगी। अकीदतमंदों/जायरीनों की भीड़ को नियंचित करने के लिए पर्याप्त संख्या में वॉलेन्टियरों की तैनाती की जाएगी। यह वॉलेन्टियर मेला ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सहयोग प्रदान करेंगे। उर्स मेला में भटके हुए लोगों को परिजनों से मिलाने के लिए एक खोया पाया विशेष कैंप की स्थापना की जाएगी। दरगाह की मुख्य गुंबद समेत पूरे दरगाह परिसर को दूल्हन की तरह सजाया जाएगा।
मेले के दौरान किछौछा नगर पंचायत के स्तर से भी व्यवस्थाएं की जाएंगी। कार पार्किंग समेत अन्य इंतेजाम के सिलसिले में अध्यक्ष ओमकार गुप्ता से भी वार्ता की जाएगी और पूरी उम्मीद है कि नगर पंचायत की तरफ से बहुत बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। सज्जादानशीन सै. मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि 27 एवं 28 मोहर्रम को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का खिरका मुबारक, छड़ी मुबारक समेत अन्य वस्तुओं को बसखारी शरीफ से किछौछा दरगाह ले जाया जाएगा और आस्ताने पर आए हुए जायरीनों को दर्शन कराया जाएगा। मेले की तैयारी को लेकर रहे उन्होंने मीडिया कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इंतेजामिया कमेटी में नए पदाधिकारी बनाए जाने की बात करते हुए कहा कि वर्तमान कमेटी सभी व्यवस्थाओं का इंतजाम करेगी। मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, उपाध्यक्ष सै. जहांगीर अशरफ, जावेद अहमद, शेखू अशरफ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।