अंबेडकरनगर। 29 जनवरी, 2021
जिले में पुलिस से मुठभेड़ के बाद बदमाशों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। महरूआ थाना क्षेत्र में करीब 10 दिन पूर्व सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू के बहुचर्चित मर्डर केस में शामिल दोनो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश व शूटर मऊ व सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। यह दोनों बदमाश 50-50 हजार के इनामिया अपराधी हैं।
महरूआ थाने के एसओ शंभूनाथ ने जानकारी दी कि सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू के बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल 50- 50 हजार के दोनों इनामिया अपराधियों के जिले में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस इनपुट के तहत जिले में पुलिस का जाल बिछाया गया था। पुलिस ने छोटकी सेमरी के निकट रामपुर नोन्सिला गांव के पास गुरुवार की देर रात वाहनों की जांचने व संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक से आ रहे दो युवकों को जब रोकने के लिए प्रयास किया गया तो इन बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। इन दोनों बदमाशों की पहचान 50-50 हजार के इनामी शार्प शूटर राजन पासी पुत्र गोविंद निवासी थाना रानीपुर जनपद मऊ और अरविंद सिंह निवासी थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक सचिन तिवारी के मर्डर में इन्हीं दोनों शूटरों का इस्तेमाल किया गया था। सचिन तिवारी की हत्या क्यों की गई, किसके कहने पर सुपारी दी गई, कई अनसुलझे सवालों के जवाब अभी मिलना बाकी है।