अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2021
जिले की बसखारी थाना पुलिस ने अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ने का दावा किया है। गिफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद कोर्ट ने युवक को जेल भेज दिया है।
एसओ श्रीनिवास पांडेय की अगुआई में उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल सूरज कुमार पांडेय, कांस्टेबल दीपक कुमार मय हमराही पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व शांति व्यवस्था में लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम की नजर न्योरी पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते ही युवक पर पड़ी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक अदद बारह बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस केस के विवेचक चन्द्रभान सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक विशाल मिश्र पुत्र कपिल देव मिश्र थाना कटका के खानपट्टी-अमड़ी का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।