अंबेडकरनगर। 13 सितंबर, 2023
श्रीकृष्ण के छट्ठी व विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह दरगाह रसूलपुर स्थित श्री कमला पंडित के समाधि स्थल पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्तीय सत्संग प्रमुख अवध क्षेत्र श्याम बाबू ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सत्संग प्रमुख श्री सिध्देश्वर धाम के महंत कृष्णनं दास ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पं. कमला मठ के स्वामी श्री राम नयन दास महाराज, श्याम बाबू, कृष्णनं दास ,दिनेश श्रीवास्तव, आचार्य अर्जुन ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित करके किया गया।
शिवपूजन के ढोलक की थाप पर डॉ. रवि गुप्ता, रवि कन्नौजिया, वीरेंद्र कुमार महाराज ने संगीतमयी प्रवचन और भक्ति गीत, सुगम संगीत, भजनों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
श्याम बाबू ने कहा कि हम सबको यह जान लेना चाहिए कि भारत माता को दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर पहुचाना है। इसके लिए हम सबको केवल राजनीतिज्ञों या सत्ता के भरोसे नही रहना चाहिए। क्योंकि यह परिवर्तित होती रहती है। इसके लिए हमें जाति, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर खुद को सनातनी बनना पड़ेगा और सामान्य से सामान्य व्यक्ति के मन मे आत्मविश्वास जगाने के लिए आगे आना होगा। भारत का उत्थान ही मानव कल्याण और जगत कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगा।
हम सबने अपनी एकता के बल पर जिस राममंदिर के लिए संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की। यह कोई सामान्य बात नही है। इस संघर्ष में हुए आंदोलनों ने हमारे साथ पंथ, भाषा, समाजिक स्तर, अमीर, गरीब, पढा-लिखा व अनपढ़ तबका भी खुद को संघर्षों में समाहित कर इतिहास बनाने में सहयोगी रहा। विश्व हिंदू परिषद देश ही नहीं दुनिया में रहने वाले हिंदुओ को अपना कार्यकर्ता मानकर उसकी चिंता करती है।
जिला प्रचारक शैलेंद्र, जिला सह कार्यवाहक हेमन्त, खण्ड प्रचारक शनि जी, विजय मौर्या, अंकित गांधी समेत अन्य लोगों में आरती के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम समापन की घोषणा मठ के महंत स्वामी राम नयन दास ने सबका आभार प्रकट करते हुए की। इस मौके पर आए हुए श्रद्धालुओं व भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर श्याम बाबू को मठ के महंत स्वामी राम नयन दास ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड संयोजक निखिल मोदनवाल, प्रखण्ड मंत्री विनीत सोनी, प्रदुम्न गुप्ता, सुरेन्द्र, बलराम मिश्र, नकुल गौड़, अभिषेक उपाध्याय, बृजेश यादव, सुनील निषाद, शुभम निषाद, दुर्गेश निषाद, मयंक निषाद, दीपक निषाद, शिवम वर्मा, प्रशान्त अग्रहरि, कमलेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।