अंबेडकरनगर। 13 सितंबर, 2023
माफिया खान मुबारक गैंग का सक्रिय अपराधी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बुधवार को हंसवर पुलिस के तरफ से नोटिस चस्पा कर मुनादी की कार्रवाई की गई। गांव में इससे हड़कंप मच गया।
हंसवर थाने के नसीराबाद गांव का कमरुल हसन सक्रिय अपराधी हैं। गैंगस्टर कोर्ट की अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। माफिया खान मुबारक के करीबी माने जाने वाले कमरुल हसन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। लंबे समय से गैर हाजिर होने पर न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई। इस शातिर अपराधी के खिलाफ हंसवर थाने में हत्या समेत अन्य गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को हंसवर पुलिस ने डुग्गी पीटकर मुनादी की कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष हंसवर रितेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल के साथ मुनादी कराई गई है। मुनादी व नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई में एसओ हंसवर के साथ एसआई रामनरेश, एसआई रामबलि यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल नितिन सिंह व अन्य शामिल रहे।