लखनऊ/मुंबई। 23 सितंबर, 2020
महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल स्तर की नौकरी के अवसर अल्पसंख्यक समाज के युवा अभ्यर्थियों को भी मिले, इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी ने एक अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत राज्य के 200 युवाओं को कांस्टेबल भर्ती से पूर्व मराठी भाषा का ज्ञान, शारीरिक दक्षता समेत अन्य प्रशिक्षण निःशुल्क दिए जाएंगे। उधर, सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने इस पहल का किछौछा दरगाह से जुड़े लोगांे ने स्वागत किया है।
किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ मुंबई में ग्रांट रोड स्थित विख्यात शिक्षण संस्था मदरसा जामिया अशरफिया के चेयरपर्सन भी है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल स्तर की नौकरी के लिए अवसर तलाश रहे वहां के करीब 1200 इच्छुक अभ्यर्थियों ने उनकी टीम से संपर्क स्थापित किया था। जिनमें से कड़ी मशक्कत के बाद दो सौ युवा अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। इन सूची बद्ध अभ्यर्थियों को लिखित विषयों मे कोचिंग, फिजिकल टेªनिंग, आवासीय सुविधा व भोजन से लेकर अन्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी। सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ की इस कवायद का एडवोकेट निजाम अशरफ, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बडे़ बाबू, शादाब हैदर, शोएब अशरफ, लतीफ अंसारी समेत अन्य लोगों ने इस्तकबाल किया।