अंबेडकरनगर। 23 सितंबर 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के तरफ से वृक्षारोपण के कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में बसखारी ब्लॉक के ग्राम सोनहन में डॉ. योगेंद्र प्रसाद मिश्र और रमेश चंद्र गुप्त के संयोजकतत्व में पौधे रोपित किए गए।
ग्राम सोनहन के विभिन्न स्थानों पर आम, नीम, यूकेलिप्टस, नींबू समेत करीब डेढ़ सौ से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। खास बात यह है कि इस दौरान भाजपा नेताओं ने कोरोना संकट के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया। टांडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा संयोजक रूद्र प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सोहन में पौधे रोपित करने वालों में मुख्य रूप से योगेंद्र प्रसाद मिश्र, दिलीप चतुर्वेदी, गोपाल शंकर, सुरेंद्र प्रसाद पांडे, सूर्यनाथ मौर्य, रमेश चंद्र पांड,े अर्जुन चतुर्वेदी, परशुराम, डॉ. शिवपूजन वर्मा समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।