अंबेडकरनगर। 02 जून, 2024
किछौछा नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड का मामला अब मुख्यमत्री के दरबार में पहुंच चुका है। ठेका की बोली में भाग लेने से वंचित रहे एक ठेकेदार ने ऑनलाइन शिकायत में यह आरोप लगाया है कि डीएम/एडीएम और किछौछा के ईओ के तरफ से वसूली रोकने का आदेश देने के बावजूद भी विवादित तरीके से ठेका हासिल करने वाला व्यक्ति और उसके गुर्गे वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
डीएम/एडीएम ने 24 अप्रैल को टैक्सी स्टैंड की वसूली तत्काल प्रभाव से रोकने का पत्र जारी किया था। इसी क्रम में ईओ ने 29 अप्रैल को वसूली रोकने का पत्र जारी किया था तथा साथ ही किछौछा नगर पंचायत अपने स्तर से टैक्सी स्टैंड की वसूली करे इसके लिए वरिष्ठ लिपिक अभिषेक यादव को निर्देश भी दिया था। खास बात यह है कि विवादित तरीके से टैक्सी स्टैंड का ठेका हासिल करने वाले ठेकेदार चंद्रजीत और उसके लोगों के तरफ से वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। काबिले गौर बात यह भी है कि विवादित तरीके से ठेका प्राप्त करने वाले चंद्रजीत इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ में एक रिट याचिका सं-4170 भी दाखिल किया। जिसकी सुनवाई 13 मई को हुई लेकिन कोर्ट ने कोई स्थगन आदेश पारित नहीं किया। शिकायतकर्ता रामप्रताप का आरोप है कि नगर पंचायत की शह पर व अपने गुंडई के बल पर चंद्रजीत और उसके लोग जबरदस्ती वसूली कर रहे है। उधर, मुख्यमंत्री को भेजी गई ऑनलाइन शिकायत के बारे में पूछे जाने पर ईओ ने यह भी बताया कि चेयरमैन ओंकार गुप्ता के तरफ से एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा गया है। भेजे गए पत्र में चेयरमैन ने वसूली न रोकने का आग्रह डीएम से किया है। किछौछा नगर पंचायत में यह चर्चा जोरों पर है कि एक तरफ जिलाधिकारी विवादित तरीके से ठेका पाने वाले व्यक्ति को वसूली रोकने का निर्देश दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष डीएम को पत्र भेज कर वसूली न रोकने का आग्रह कर रहे हैं।