अंबेडकरनगर। 28 सितंबर, 2023
बारह रबीउल अव्वल त्यौहार के मद्देनजर कस्बा बसखारी में गुरुवार को सै. फैजान अहमद चांद मिया की पहल पर अशरफिया सीरत कमेटी के तरफ से व आर्थिक तंगी के शिकार गरीब महिलाओं में निःशुल्क सिलाई मशीन का समारोहकपूर्वक वितरण किया गया। इस मौके पर हिन्दू-मुस्लिम समेत 17 महिलाओं में सिलाई मशीन दिया गया व अन्य गरीब महिलाओं में वितरण के लिए सूची बनायी गयी।
मुख्य अतिथि विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा के हाथों एक-एक करके गरीब महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर निर्धन महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण वास्तव में बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होंने अशरफिया सीरत कमेटी के प्रयासों की सराहना की। यहां पहुंचने पर विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादव, शरद यादव समेत आए हुए सभी अतिथियों को फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हाजी सै. खलीक अशरफ के संचालन में हुए कार्यक्रम में मौलाना वली अशरफ अच्छू मियां, महंत दिनेश गिरी, राजेश सोनी, सूफीए मिल्लत मसूद मियां, फरहान अशरफ, अली अशरफ, अयाज खान, मेराज अहमद, फहद अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।