अंबेडकरनगर। 28 सितंबर, 2023
कस्बा बसखारी में अशरफिया सीरत कमेटी की अगुआई में व कई अंजुमनों के सामूहिक प्रयास से बारह रबीउल अव्वल का जुलूस बहुत ही शान से निकला। जुलूस का काफिला डोड़ों गांव समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा और शाम 5 बजे बड़े ही खुशनुमा माहौल में जुलूस का समापन हुआ।
गुरुवार प्रातः 10 बजे बसखारी स्थित पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास परिसर से बारह रबीउल अव्वल का जुलूस निकला। जुलूस का कारवां बसखारी मुख्य बाजार, पूर्वी चौराहा होते हुए डोड़ों गांव में पहुंचा। यहां पहुंचते ही डोड़ों गांव का जुलूस बसखारी के जुलूस में शामिल हो गया। जुलूस में सऊदी अरब स्थित काबा शरीफ, मदीना शरीफ शरीफ कई भव्य झांमियां शामिल थीं। जुलूस में शामिल अकीदतमंद घोड़े व ऊटों पर सवार होकर सरकार की आमद मरहबा के बुलंद नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में अकीदतमंद रंग-बिरंगे झंडे लिए हुए चल रहे थे। शाम पांच के करीब जुलूस बसखारी चौक ( पश्चिमी चौराहा ) समेत अन्य इलाकों से होकर कूच करता रहा। आखिर में जुलूस का समापन पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ के आवास परिसर पर हुआ। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह मय फोर्स के साथ लगे हुए थे। 12 रबीउल अव्वल के जुलूस में सै. खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, मौलाना वली अशरफ, अली अशरफ, रस्सू मियां, इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, शेखू मियां, कितमीर अशरफ, अकील अशरफ, मेराज अहमद, फहद अशरफ, फरहान अशरफ, ताजियादार एनाम हुसैन, अयाज खान समेत अन्य लोग शामिल थे।
उधर, डोड़ों में गांव में भ्रमण कर रहे जुलूस का स्वागत भाजपा समर्थक मंच के साहित्य संस्कृति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इन्कलाबी शायर कुमैल अहमद की अगुआई में किया गया। कुमैल अहमद की अगुआई में जुलूस में शामिल अकीदतमंदों को फूलों का सेहरा पहना कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। डोड़ों गांव में जुलूस के इस्तकबाल में प्रधान आसिफ खान, मास्टर मेराज अहमद, साहित्य संस्कृति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हकीम इरफान, मोहम्मद हारिश खान समेत अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।