अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2023
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने कहा कि इस्लाम धर्म के आखिरी पैंगबर ने पूरी दुनिया को शांति, अमन व इंसानी हमदर्दी का संदेश दिया है। ऐसे में बारह रबीउल अव्वल पर निकलने वाले जुलूस में कोई भी गैर शरई कार्य न करें।
मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां ने जिले भर के मुस्लिम समाज के खास कर युवाओं से अपील की है कि जुलूस के दौरान वे वजू में रहें, दरूद शरीफ पढ़ते हुए अदब से चलें और अमन का पैगाम दें। कोई भी सियासी ( राजनैतिक ) या आपत्तिजनक नारा न लगाएं। गाड़ियों के बोनट पर बैठ कर फोटो वगैरह न खिंचवाएं। तबर्रूक ( प्रसाद ) फेंक कर किसी को न दें। उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल होते समय अनुशासन का ख्याल रखें। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरे को तकलीफ पहुंचे। अपने घरों में जश्ने चिरागा करें, भंडारा करके गरीब व भूखों को खाना खिलाएं।