अंबेडकरनगर। 16 मार्च, 2023
एक महिला लेखपाल के साथ कथित रूप से मारपीट व बदसलूकी की गई। पीड़ित महिला लेखपाल के समर्थन में कई लेखपाल उतर आए हैं। महिला लेखपाल ने मारपीट व बदसलूकी करने वाले एक इंटर कालेज के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में तहरीर दी है। अंततः पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ नामजद संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
हीरा लाल जायसवाल इंटर किछौछा के प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल व किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र की हल्का लेखपाल आंचल सिंह के मध्य पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। महिला लेखपाल आंचल सिंह का आरोप है कि विपक्षी प्रबंधक सर्वजीत जायसाल ने उनके साथ मारपीट की और उनके हाथ से अभिलेख छिन कर फाड़ डाला। महिला लेखपाल आंचल सिंह का यह भी कहना है कि प्रबंधक सर्वजीत जासवाल उमरापुर मीनापुर के गाटा संख्या 85, 107 व 106 के मामले में बिना कागजात गलत रिपोर्ट लगाने व वसीयत बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि गुरुवार दोपहर में महिला लेखपाल का मेडिकल हुआ है। बसखारी थाने की महिला कांस्टेबल प्रीतम यादव चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए महिला लेखपाल को साथ लेकर आयी थीं। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि महिला लेखपाल के बाएं कान में चोट लगी है। कान की हालत को देखते हुए महिला लेखपाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। खास बात यह है कि हीरा लाल जायसवाल इंटर किछौछा के प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल का विवादों से पुराना रिश्ता है। उनके विरुद्ध बसखारी थाने में हत्या का प्रयास समेत कई अन्य मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं।