अंबेडकरनगर। 18 मार्च, 2023
विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बसखारी मुख्य चौक पर तार टूट कर गिरते ही कस्बे में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मुख्य चौक के बीच सड़क पर तार टूट कर करीब सवा घंटे तक लटकता रहा। उधर सैकड़ों की संख्या में सड़क के दोनों छोर पर वाहनों का जमावड़ा लग गया।
इस दौरान सवा घंटे तक पूरी तरीके से यातायात व्यवस्था चरमरायी रही। उप जिलाधिकारी टांडा दीपक कुमार वर्मा को सूचना मिलने पर उन्होंने अपने स्तर से कर्मचारियों को भेजकर लटके हुए तारों को वहां से हटवाया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। यात्रियों और वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरु हो गया लेकिन बसखारी कस्बे में लगभग 60 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। हालांकि कस्बे के कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर विद्युत आपूर्ति होती रही। खास बात यह है कि बसखारी बाजार पूरी तरह से अंधेरे में डूबा हुआ है। कई रिहायशी इलाके में बिजली गुल होने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बसखारी ब्लाक के कई गांवों में बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से शुरू नहीं हो पा रही है।