अंबेडकरनगर। 18 फरवरी, 2021
जिले केे किछौछा नगर में नए व्यापार मंडल के गठन के मद्देनजर क्षेत्र के व्यापारियों व दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक निषाद नगर में हुई। चाटर्ड एकाउंटेंट दिलशाद अहमद इदरीसी की अध्यक्षता व महेंद्र यादव के संचालन में बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से किछौछा व्यापार मंडल का गठन किया गया।
किछौछा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर साहिल सोनी को चुना गया हैे। सिद्दीक अहमद व रमेशचंद्र कसौधन उपाध्यक्ष बनाए गए हैे। चाटर्ड एकाउंटेंट दिलशाद अहमद ( शहजादे ) इदरीसी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। शकील अहमद, संजय कसौधन व महेंद्र जायसवाल मंत्री बनाए गए हैं। सानू खान कोषाध्यक्ष, जनार्दन गुप्त मीडिया प्रभारी, शाकिब खान नगर सचिव, कानूनी सलाहकार कमरूज्जमा अंसारी बने हैं। संदीप जायसवाल, लालचंद्र कसौधन, शैलेंद्र अग्रहरि, विक्की बूट, हाजी अरशद, चुन्नू मास्टर, संतोष गुप्त, राकेश अग्रहरि, आसिफ अली, संतोष कसौधन डिस व प्रशांत कसौधन समेत 11 लोगों को सदस्य/मेंबर पद की जिम्मेदारी मिली है। खास बात यह है कि महेंद्र यादव, हनुमान कसौधन किराना, हनुमान कसौधन हार्डवेयर, भगवान दास व मदन मद्धेशिया समेत चार लोगोें कोे संरक्षक बनाए गए हैं। उधर, मीडिया प्रभारी जनार्दन गुप्त ने बताया कि जल्द ही किछौछा व्यापार मंडल की पूरी टीम को समारोहपूर्वक शपथ दिलायी जाएगी।