अंबेडकरनगर। 17 जनवरी, 2021
बसखारी ब्लाक क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को बसखारी ब्लाक के एडीओ सांख्यिकी, एसबीआई के एक स्टाफ समेत दो सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन पहले बीडीओ बसखारी भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। विकास खंड बसखारी क्षेत्र में अब तक 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
रैपिड रेस्पांस टीम ( सीएचसी बसखारी ) के नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में सोमवार को बसखारी ब्लाक के एडीओ सांख्यिकी अरुण कुमार चतुर्वेदी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बसखारी के स्टाफ शैलेंद्र यादव में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं। दो दिन पहले बीडीओ बसखारी राजमंगल चौधरी में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं और वे पॉजिटिव हैं। बसखारी ब्लाक क्षेत्र में अब तक 15 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के सभी पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उन्हें दवाइयों की किट भी दी जा रही है। कई आरआरटी की टीमें इनकी निगरानी में लगी हुई हैं। आरटीपीसीआर जांच की प्रक्रिया जारी है।