अंबेडकरनगर। 18 फरवरी, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ दबंगों के तरफ से राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाब खाते की भूमि को कूटरचना करके खतौनी में नाम अंकित करवा लिया है। इतना ही नहीं दबंगों ने तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया है और आगे निर्माण कार्य को जारी रखा है। निकाय क्षेत्र के फरियादियों ने इस मामले में मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, मंडलायुक्त अयोध्या, डीएम, एसडीएम टांडा, तहसीलदार, ईओ समेत अन्य अहलकारों के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है और जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर के निवासी राजकुमार व बुब्बन ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है कि गाटा सं-663 रकबा 0.199 व गाटा सं-431 रकबा 0.249 पहले तालाब खाते की भूमि थी। उक्त भूमि को गांव के राम प्रताप व राम प्रकाश पुत्रगण रामलखन ने राजस्व कर्मचारी/नगर पंचायत के कर्मचारी/अधिकारीगण से दुरभि संधि करके तालाब खाते की भूमि को अवैधानिक तरीके से खातेदार के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। विपक्षीगण के तरफ से तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है और पेड़ों को भी काटने का प्रयास किया जा रहा है। सार्वजनिक उपयोग वाले तालाब का पानी भी जानवर, मवेशी पी नहीं पा रहे हैं। दबंगों के कारण इलाकाई आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भेजे गए पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि विपक्षीगण को नगर पंचायत के तरफ से खुला संरक्षण प्राप्त है, इस कारण नगर पंचायत मौन है। नगर के फरियादियों ने आला अहलकारों से अंकित नाम की जांच/मिलान व स्थलीय निरीक्षण करके राजस्व अभिलेख के अनुसार गलत अमल दरामद पाए जाने पर निरस्त करके पूर्ववत तालाब की भूमि को बहाल किया जाए तथा राजस्व अभिलेख संशोधित किए जाएं, अवैध निर्माण रोकने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। उधर, ऑनलाइन ( आईजीआरएस ) की गई शिकायत के मामले में शासन ने तहसीलदार टांडा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।