अंबेडकरनगर। 17 नवंबर, 2021
किछौछा दरगाह के आस्ताने पर रखी हुई दानपेटी में 5 लाख अधिक रुपयों/खजाना के होने का अनुमान है। दानपेटी में सितंबर के प्रथम सप्ताह में हुए सालाना उर्स में देश भर के जायरीनों ने मनौती के तौर पर दिल खोल कर दान किया था। 4 नवंबर प्रकाश पर्व से शुरू हुए 40 दिवसीय अगहन मेले में भी भारी संख्या में आए दर्शनार्थियों ने दान किया था। रुपयों से ठसांठस भरी पड़ी दानपेटी का यह हाल था कि उसमें दान के तौर पैसा-रुपया डालने के लिए जायरीनों को अंगुलियों के सहारे काफी मशक्कत व मेहनत करनी पड़ती थी।
पूर्व में भी दानपेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे रुपयों को चुरा लिया गया है। दो बार ताला तोड़ कर दानपेटी से पैसा चुराने के मामले में आफताब पुत्र जैनुद्दीन और माजिद पुत्र जकी निवासीगण दरगाह समेत करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ बसखारी पुलिस ने गंभीर चोरी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
हैरत की बात यह है कि बसखारी पुलिस के तरफ से चोरी की दो-दो एफआईआर लिखने के बावजूद भी किछौछा दरगाह के आस्ताने पर रखी हुई दानपेटी का ताला बेखौफ होकर तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आफताब व माजिद बसखारी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी हैं। दरगाह में घटित हो रहे प्रायः सभी आपराधिक घटनाओं में इन दोनों अपराधियों का नाम प्रमुखता से आता रहा है। 16 नवंबर की रात में चोरी की घटना के संबंध में दी गई तहरीर में एक दर्जन आरोपियों में आफताब व माजिद का नाम भी शामिल है।