अंबेडकरनगर। 21 फरवरी, 2024
वर्तमान समय मे सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने के मामले मे इस समय सबसे अधिक उपयोगी साबित हो रहा है यूट्यूब ,जहाँ पर लोग हजार ही नहीं लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं और कितने तो अपने घर का खर्च ही इसी से निकालते हैं । अधिकतर यूट्यूब संचालक सब्सक्राइबर्स पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इसी क्रम मे धार्मिक होते हुए भी बिना किसी विवाद के संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट किछौछा अम्बेडकर नगर के“ धर्म स्थल “ यूट्यूब चैनल पर 1 लाख यूट्यूब फैमिली होने के कारण इस यूट्यूबर को मिला यूट्यूब के तरफ से सिल्वर प्ले बटन का एवार्ड। खास बात यह है कि जब किसी यूटूबर के चैनल पर 1 लाख प्लस सब्सक्राइबर्स हो जाने पर तथा किसी प्रकार का चैनल पर क्लेम या कॉपीराइट नही होता है तो ये सिल्वर प्ले बटन मिलता है ।
संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट किछौछा अम्बेडकर नगर के“ धर्म स्थल ““ यूट्यूब चैनल पर 1 लाख यूट्यूब फैमिली होने पर तथा यूट्यूब के द्वारा सिल्वर प्ले बटन एवार्ड प्रदान किए जाने पर कुमार वीरेन्द्र महाराज सचिव समेत संबंधित ट्रस्ट की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं मिलने का क्रम जारी है।