अंबेडकरनगर। 25 मार्च, 2024
साहित्य मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इंकलाबी शायर कुमैल अहमद सिद्दीकी की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में सूबे के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर से मुलाकात की और रंगों का त्यौहार होली की शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी।
मुलाकात के दौरान कुमैल अहमद ने हाल ही में मदरसों को लेकर उठ रहे संकट के बादल/समस्या पर चर्चा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुमैल अहमद ने यह भी बताया कि कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजभर ने यह भी भरोसा दिलाया कि समाज के अन्य वर्गों के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों की हितों की रक्षा की जाएगी।
अंबेडकरनगर जिले के गए प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद हरीश खान, इरफान हकीम, बाबा सुल्तान, लखनऊ से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोबिन साहब समेत अन्य लोग शामिल रहे।