अंबेडकरनगर। 03 फरवरी, 2025
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने पर अकबरपुर नगर पालिका, टांडा नगर पालिका व इल्तिफातगंज नगर पंचायत समेत तीन निकायों के करीब 50 से अधिक सफाईकर्मियों को बीती रात गर्मजोशी से सम्मानित किया गया।
सीओ सिटी देवेंद्र कुमार, तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बारी-बारी से सभी सफाईकर्मियों को पहले माला पहनाया, मिठाया खिलाया और उन्हें उपहार भी भेंट किए। प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों सम्मानित होने पर सभी सफाईकर्मियों का जोश व उत्साह देखने लायक था। बसखारी डिवहारे बाबा स्थल पर सफाईकर्मियों के स्वागत के दौरान शादी-विवाह जैसा माहौल देखा गया। सफाईकर्मियों के सम्मानित होने के दौरान राजस्व निरीक्षक सुनील यादव, लेखपाल पुनीत पटेल व कुलदीप प्रजापति समेत अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी देखी गई।
